टीम इंडिया (Team India) ने आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 12वें मुकाबले में अपने चीरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को पस्त करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने 31वें ओवर में 192 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इस जीत में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान रहा, तो बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 86 रन और श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अपनी शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद रिजवान के विकेट को लेकर बुमराह ने बड़ा बयान दिया है।
मैच खत्म होने के बाद बुमराह ने कहा कि, 'आमतौर पर आप विकेट को जल्दी से भांपना पसंद करते हैं और हमने महसूस किया कि पिच काफी स्लो है। इसलिए हमें हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी। जब मैं युवा गेंदबाज था तो अपने आपस से काफी सवाल करता था और अब अनुभवी होने पर वह मेरे काम आते हैं।'
मोहम्मद रिजवान के विकेट पर बुमराह ने आगे कहा कि, 'जब हम पारी के मध्य में गेंदबाजी कर रहे थे तो मैंने देखा कि जड्डू की गेंद स्पिन हो रही थी। ज्यादा नहीं लेकिन हो रही थी, इसलिए मैंने अपनी स्लो गेंद को स्पिनर की गेंद जैसा समझा और आज ऐसा ही दिन था। जब यह काम आई साथ ही शादाब खान के विकेट पर गेंद रिवर्स होना शुरू हुई और आज भी ऐसा देखने को मिला है।'
जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर के स्पेल में 19 रन दिए और 2 अहम विकेट झटके, जिसमें मोहम्मद रिजवान और शादाब खान के विकेट अहम मौके पर आये। बुमराह के अलावा भारत के बाकी गेंदबाज जडेजा, सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को भी 2-2 विकेट प्राप्त हुए।