CWC 2023: बैंगलोर में अपने दादा-दादी के घर पहुंचे रचिन रविंद्र, उतारी गई नजर, देखें वीडियो

(Photo Courtesy: Rachin Ravindra Twitter)
(Photo Courtesy: Rachin Ravindra Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में गुरुवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम महज 171 रनों पर आलआउट हो गई। वहीं कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 23.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मैच में स्टार युवा कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने 42 रनों की पारी खेली। वहीं मैच के बाद रचिन बैंगलोर में ही अपने दादा-दादी के घर पहुंचे।

अपने दादा-दादी के घर पहुंचते ही उनका स्वागत शानदार तरीके से हुआ। उनकी दादी ने पहले उन्हें बिठाकर उनकी नजर उतारी और फिर कीवी खिलाड़ी ने उनका आशीर्वाद भी लिया। रचिन के इस पारंपरिक ढंग से हुए स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

रचिन रविंद्र भले ही न्यूजीलैंड की टीम के लिए खेलते हैं लेकिन उनका भारत से बेहद खास नाता है। उनके दादा-दादी बैंगलोर के ही रहने वाले हैं। रचिन के प्रदर्शन की बात करें तो उनका बल्ला मौजूदा वर्ल्ड कप में आग उगल रहा है। उन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 565 रन बनाए हैं। इस वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से अब तक तीन शतक भी निकल चुके हैं।

एक खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में भी रचिन पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में यह खास मुकाम इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को पछाड़कर हासिल किया। इसके अलावा रचिन 25 वर्ष की उम्र से पहले एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now