CWC 2023: वर्ल्ड कप के बीच दो भारतीय खिलाड़ियों ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, सामने आया वीडियो और तस्वीरें 

(Photo Courtesy: Rishabh Pant Instagram)
(Photo Courtesy: Rishabh Pant Instagram)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने अब तक खेले सभी सात मैचों पर अपना कब्जा जमाया है। भारत ने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को 302 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया था। वहीं भारतीय टीम के इस विजयरथ के बीच वर्ल्ड कप से चोट की वजह से दूर दो प्रमुख खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अक्षर पटेल (Axar Patel) तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पंत और अक्षर पटेल आंध्र प्रदेश के पवित्र तिरुपति बालाजी मंदिर में एक साथ दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों खिलाड़ी सफ़ेद रंग की शर्ट और लुंगी पहने दिखें। वहीं इनके कन्धों पर लाल रंग का अंगवस्त्र भी रखा हुआ है।

भगवान बालाजी के दर्शन करने के बाद इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने वहां अपने फैंस के साथ भी मुलाकात की। इन दोनों ने मंदिर में मौजूद फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इन दोनों क्रिकेटरों के बालाजी में पहुंचने का वीडियो एएनआई ने भी ट्विटर पर शेयर किया है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पहले अक्षर पटेल बतौर स्पिन आलराउंडर चुने गए थे। हालांकि वर्ल्ड कप से ठीक पहले वो चोटिल हो गए और उन्हें अपनी इस चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह पर आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। हालाँकि, अक्षर अब फिट हो गए हैं और हाल ही में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेलते नजर आये थे।

वहीं, ऋषभ पंत कार हादसे के बाद से अपनी चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने बड़ी तेजी से रिकवरी की है। इस समय पंत भी अपनी पूरी फिटनेस के लिए एनसीए में काम कर रहे हैं। फैंस को यही उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी जल्द से जल्द भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now