CWC 2023 : रनों के मामले में रोहित शर्मा ने हासिल की विशेष उपलब्धि, दिग्‍गज बल्‍लेबाजों के स्‍पेशल क्‍लब में हुए शामिल

India Cricket WCup
रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दमदार पारी खेलकर भारत को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया

भारतीय टीम (India Cricket Team) के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 29वें मैच में इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ एक गजब की उपलब्धि हासिल की। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर के 18,000 रन पूरे किए। 36 साल के रोहित शर्मा 18 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्‍लेबाज बने।

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने 47वां रन पूरा करते ही अपने इंटरनेशनल करियर के 18,000 रन पूरे किए। भारतीय कप्‍तान ने 101 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 87 रन बनाए।

बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ऐसे चार बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने 18,000 या ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 457 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में 43.57 की औसत और 86.71 के स्‍ट्राइक रेट से 18040 रन बनाए हैं। इसमें 45 शतक और 99 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा ने अब तक 52 टेस्‍ट खेले, जिसमें 10 शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 3677 रन बनाए हैं। उनकी औसत 46.54 की रही। वहीं मुंबई के बल्‍लेबाज ने 257 वनडे में 49.57 की औसत से 10,510 रन बनाए हैं। इसमें 31 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं। वैसे, वनडे प्रारूप में रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में छठे स्‍थान पर काबिज हैं।

रोहित शर्मा ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 139 के स्‍ट्राइक रेट से 3,853 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। वैसे, अंतरराष्‍ट्रीय करियर में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए हैं। इसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं।

याद दिला दें कि रोहित शर्मा की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के सामने जीतने के लिए 230 रन का लक्ष्‍य रखा है। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications