भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कांटे की टक्कर वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में जारी है। दोनों टीमों के बीच आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शानदार मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 273 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, रोहित शर्मा साल 2023 में वनडे क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक साल में वनडे क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स कर चुके हैं। उन्होंने 2015 में वनडे क्रिकेट में 58 छक्के लगाए थे। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम है। उन्होंने साल 2019 में वनडे में 56 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने आज के मुकाबले में 4 छक्के लगाये और 46 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। हालाँकि वह अभी भी क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ एक साल में सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में रोहित का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। वह हर मैच में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके सामने अब तक किसी भी टीम का गेंदबाज ज्यादा असरदार नहीं दिखा है। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ा था। फैंस को पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के आने वाले मैचों में और भी कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करेंगे।