भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने टॉस जीतकर भारत (Indian Cricket Team) को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैच के शुरुआत में ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, यह जोड़ी एक कैलेंडर ईयर में वनडे की दूसरी सबसे बेस्ट जोड़ी बन गई है।
दरअसल, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ की जोड़ी को पछाड़कर दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ने साल 1999 में वनडे में 1518 रनों की साझेदारी की थी। वहीं रोहित शर्मा और गिल ने इस साल वनडे में 1523 रनों की साझेदारी की है। इस लिस्ट में पहले नंबर की बात करे तो इसमें सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम है। उन्होंने 1998 में वनडे फॉर्मेट में 1635 रनों की साझेदारी की थी। वहीं चौथे नंबर पर भी सचिन और गांगुली का ही नाम है। इस जोड़ी ने साल 2000 में 1483 रनों की साझेदारी निभाई थी।
वहीं फाइनल मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यह मैच खास नहीं रहा और वह खिताबी मुकाबले में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में भी अपना आक्रमक अंदाज बनाए रखा और 31 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। हालांकि, रोहित आज भी अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके और मैक्सवेल की गेंद पर ट्रैविड हेड को कैच दे बैठे। हालांकि फैंस पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाएगी और इतिहास रचेगी।