वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 17वां मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जा रहा है। मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टूर्नामेंट के पिछले 3 मैचों की तरह इस मुकाबले में भी हजारों की संख्या में फैंस टीम इंडिया (Team India) को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं। इस बीच एक खास चेहरे ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
दरअसल, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी इस मुकाबले का लुत्फ़ उठाने स्टेडियम में नजर आईं। सारा को स्टेडियम में देखने के बाद, सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रयाएं देखने को मिल रही हैं।
आइए कुछ मजेदार रिएक्शन पर नजर डालें:
(शुभमन गिल के कैच लेने के बाद कैमरामैन सारा तेंदुलकर की तरफ कैमरा घुमाता है।)
(मैं अपने राजकुमार का समर्थन करने के लिए यहां हूं।)
(स्टेडियम में सारा तेंदुलकर को देखने के बाद शुभमन गिल।)
(स्टैंड में सारा भाभी। गिल भाई का शतक लोड हो रहा है।)
(भारतीय टीम और शुभमन गिल को सपोर्ट करने के लिए स्टैंड में सारा तेंदुलकर। इस तरह का समर्थन देखना खुशी की बात है।)
(सारा तेंदुलकर, शुभमन गिल की बैटिंग देखने के लिए स्टेडियम में आई हैं।)
(सारा तेंदुलकर के सामने रन बनाने के बाद शुभमन गिल।)
(गिल ने कैच लिया और कैमरामैन ने सारा तेंदुलकर पर फोकस किया जो स्टैंड में बैठी हैं। सब मजे ले रहे हैं।)
(स्टैंड में सारा तेंदुलकर हैं। शुभमन गिल का शतक आ रहा है।)
गौरलतब है कि शुभमन गिल टूर्नामेंट आज अपना दूसरा मैच खेलने उतरे हैं। डेंगू की वजह से वह पहले दो मैचों में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में इशान किशन को मौका मिला था। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में गिल ने अपना वर्ल्ड कप डेब्यू किया था, जिसमें वह सिर्फ 16 रन बनाये पाए थे। फैंस को पूरी आस है कि दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के बल्ले से आज रन निकलेंगे।