नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को सोमवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के सातवें मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के हाथों 99 रन की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 322 रन बनाए।
323 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 223 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड्स की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी शिकस्त रही। इससे पहले उसे पाकिस्तान के हाथों 81 रन की पराजय झेलनी पड़ी थी।
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा, 'हमने शुरुआती 40 ओवर में अच्छा प्रदर्शन किया। मगर आखिरी तीन ओवरों में वो हमसे मैच दूर ले गए। हमने जितनी उम्मीद थी, उन्होंने उससे बड़ा स्कोर बना दिया। अगर हम उन्हें 300 के अंदर रोक पाते तो शाम के समय विकेट थोड़ा आसान हो गया था।'
डच कप्तान ने आगे कहा, 'न्यूजीलैंड के पास क्वालीटी गेंदबाजी आक्रमण है। अगर आपके बल्लेबाज 40 या 50 रन बना रहे हैं या छोटी साझेदारी कर रहे हैं तो इस लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल है।' स्कॉट एडवर्ड्स ने साथ ही कहा कि आने वाले मैचों में वो अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे।
स्कॉट एडवर्ड्स ने आगे कहा, 'इस मैच से निश्चित ही कई सकारात्मक चीजें सीखने को मिली हैं। हमें अपने अगले सात मुकाबलों में अपनी गलतियों को सुधारने की जरुरत है। हमारे लिए यह बस एक और मैच रहेगा और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।'
बता दें कि नीदरलैंड्स को अपने अगले मैच से पहले एक सप्ताह का अच्छा ब्रेक मिला है। नीदरलैंड्स की टीम अपना अगला मैच धर्मशाला में 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व वाली नीदरलैंड्स की कोशिश टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलने की होगी।