वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए सभी टीमों की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। सभी टीमें वर्ल्ड कप में अपने सफर के आगाज से पहले अभी अभ्यास मैच खेल रही हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान टीम ने अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 29 सितंबर को खेला था। अब हैदराबाद की पिच पर पाकिस्तान के उप कप्तान और दिग्गज आलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) ने बड़ा बयान दिया है। शादाब ने हैदाराबाद की पिच को रावलपिंडी की पिच की तरह बताया।
रावलपिंडी जैसी थी हैदराबाद की पिच
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर शादाब खान ने हैदराबाद की पिच को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, 'पाकिस्तान की तरह ही यहां कि परिस्थितियां है। जो हमारा आखिरी मैच था जैसे हमारा रावलपिंडी में होता है फ्लैट पिच छोटी बाउंड्री वैसा लगा’। शादाब खान के बयान से साफ है कि उन्हें भारत में पाकिस्तान की तरह ही परिस्थितियां मिल रही हैं। वहीं उन्हें यहां की पिच भी पसंद आई है। शादाब खान के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया पहला अभ्यास मैच अच्छा नहीं रहा और उन्हें कीवी टीम से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सकारात्मक बात मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम का रन बनाना रहा। इस मुकाबले में रिजवान ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया।
शादाब खान की बात करें तो उन्हें इस मुकाबले में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। उनके जगह पर पाकिस्तान टीम ने उसामा मीर, मोहम्मद नवाज और सलमान अली आगा तीन स्पिनर्स से गेंदबाजी कराई। शादाब पाकिस्तान टीम के उपकप्तान हैं और उम्मीद यही है कि वह आगामी वर्ल्ड कप में टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे।