भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 12वां मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन पाक टीम ने आखिरी के 8 विकेट केवल 36 रनों पर गंवा दिए और पूरी टीम 191 रनों पर ढेर हो गई है। पाकिस्तान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (49) ने बनाये और दोनों के बीच 82 रनों की अहम साझेदारी भी हुई। लेकिन इस साझेदारी के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को देखकर पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने निराशाजनक बयान दिया है। शोएब अख्तर ने इस वीडियो में कहा कि, 'क्या खूबसूरत विकेट था और क्या बेहतरीन शुरुआत मिली सभी बल्लेबाजों को जिसमें अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक और बाबर आजम रहे लेकिन पाकिस्तान के ये सभी बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए। पाकिस्तान के पास वो टैलेंट नहीं था जो लम्बा स्कोर खड़ा करता। मुझे बेहद दुःख है कि एक अच्छी पिच पर पाकिस्तान यह मैच हार जाएगा, क्योंकि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छा था।'
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी बात जारी रखी और आगे कहा कि, 'यह विकेट बहुत बढ़िया था लेकिन पाकिस्तान ने एक बेहतरीन अवसर खो दिया है। भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की है और टीम इंडिया ने तबाही वाला कमबैक किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी बेहतरीन रही। उन्होंने अपने गेंदबाजों का जबरदस्त बदलाव किया बहुत बढ़िया लेकिन अब बस उम्मीद ही कर सकते हैं।'
शोएब अख्तर ने इस वीडियो के बाद एक और ट्वीट किया और लिखा कि, 'सवा लाख लोगों को अकेले चुप करवाने के लिए आग चाहिए होती है। ये सिर्फ तब हो सकता है जब आप के अंदर वो आग हो।'