वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 21वां मैच आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) का डाइव लगाते हुए जबरदस्त कैच पकड़ा। इसके तुरंत बाद उन्होंने खड़े होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर एक खास तरह का इशारा किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
इन्फॉर्म बल्लेबाज कॉनवे का विकेट पारी के चौथे ओवर में गिरा जिसे मोहम्मद सिराज ने हासिल किया। उनके ओवर की तीसरी गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने लेग साइड पर एक शॉट खेला और गेंद हवा में गई। स्क्वायर लेग पर अय्यर ने फुर्ती दिखाते हुए, अपनी आगे तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। कॉनवे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कैच पकड़ने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर ने भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप की ओर देखते हुए 'फील्डर ऑफ़ द मैच' के मेडल की मांग की।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए पिछले मैच में जडेजा ने भी उम्दा कैच पकड़ने के बाद इसी तरह का इशारा किया और मैच के बाद उन्हें केएल राहुल के हाथों से यह मेडल पहनाया गया था। वहीं, कीवी के विरुद्ध भारतीय टीम में आज दो बदलाव किये गए हैं। सूर्यकुमार यदव ने आज अपना वर्ल्ड कप डेब्यू किया, जबकि शार्दुल ठाकुर की स्थान पर मोहमद शमी को प्लेइंग XI में जगह मिली है।
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड की टीम पिछली बार 2019 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं, जिसमें कीवियों ने 18 रनों से जीत हासिल की थी और टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। आज के मैच को जीतकर रोहित शर्मा एन्ड कंपनी पिछली हार का बदला जरूर पूरा करना चाहेगी।