इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के लिए वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) किसी बुरे सपने की तरह बीत रहा है। अब तक पूर्व चैंपियन टीम को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड को जीत सिर्फ एक मुकाबले में मिली है। वहीं उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए इस टीम की लगातार आलोचनाएं भी हो रही है। हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जेफ्री बॉयकॉट ने इंग्लिश टीम की कड़ी आलोचना की है।
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम के शुरुआत से ही आक्रमक रवैये को लेकर जेफ्री ने उनकी कड़ी आलोचना की है। द टेलीग्राफ में लिखे कॉलम में जेफ्री ने बड़ी बात इंग्लैंड टीम को लेकर कही है। जेफ्री ने कहा कि, 'हमारे टीम के कई सारे खिलाड़ी आकर आक्रमक तरीके से खेलना चाहते हैं, चाहे पिच कैसी भी हो या विपक्ष में कोई भी टीम है। यह स्मार्ट क्रिकेट नहीं है। अभी खेल रही टीम पिछले वर्ल्ड कप विनिंग इंग्लैंड टीम की परछाई मात्र है। उस वक्त वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था। हमारे खिलाड़ी मैदान पर पिचों से अच्छी तरह से परिचित थे।'
जेफ्री बॉयकॉट ने आगे कहा कि, 'जो रूट को छोड़कर, हमारे टीम के सभी खिलाड़ी गेंद को हार्ड हिट करना चाहते हैं। भारत की पिच अलग है। यहां कि पिच धीमी है यहां गेंद रुक कर आती है। इसलिए यहां आपको खेलने के लिए रुकना होगा आपको गेंद को अपने पास आने देना होगा। आपको यहां खेलने के लिए अपनी कलाइयों और हाथों का इस्तेमाल करना होगा। इसकी आदत डालना बहुत मुश्किल काम नहीं है पर आपको अपनी बल्लेबाजी के बीच इसकी अभ्यास और समय की आवश्यकता होती है।’
आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम के लिए जो रूट ने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पहले मैच में 77 और दूसरे मैच में 82 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद उनका बल्ला भी नहीं चल सका है और अगले तीन मैचों में वह 11, 2 और सिर्फ 3 रन बना सके हैं।