CWC 2023 : श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बड़े अधिकारी ने दिया इस्तीफा, चौंकाने वाली वजह आई सामने

Rahul
Sri Lanka v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019
श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में खराब रहा है

भारत में चल रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। श्रीलंका टीम ने अभी तक खेले 7 मुकाबलों में केवल 2 में जीत प्राप्त की है जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम के खराब प्रदर्शन का असर उनके क्रिकेट बोर्ड में भी देखने को मिला है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में काफी हलचल देखने को मिली है। बोर्ड के अधिकारीयों ने टीम मैनेजमेंट और मुख्य कोच से हार के जवाब मांगे है, तो दूसरी तरफ बोर्ड के सचिव मोहन डी सिल्वा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव का इस्तीफा टीम के विश्व कप से बाहर होने के बाद हो रही आलोचनाओं के साथ-साथ देश के खेल मंत्री की एक विज्ञप्ति के बाद आया है, जिसमें एसएलसी की कार्यकारी समिति को इस्तीफा देने या कठोर कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा गया है। हालांकि, मोहन डी सिल्वा ने अपने इस्तीफे के देने का मुख्य और आधिकारिक कारण नहीं बताया है लेकिन यह समझा जा सकता है कि टीम के खराब प्रदर्शन और व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने यह फैसला किया है।

आपको बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका के खेल मंत्री के बीच पिछले एक साल से झगड़ा चल रहा है इसलिए इस प्रकार के कठिन फैसले आगामी दिनों में देखने को मिल सकते है। श्रीलंका क्रिकेट टीम को उनके पिछले मुकाबले में 302 रनों की शर्मनाक हार देखनी पड़ी थी। भारत के खिलाफ श्रीलंका टीम 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 55 रनों पर सिमट गई थी और वर्ल्ड कप सेमीफाइनल कि दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। श्रीलंका को अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 6 नवम्बर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment