भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है। इस मुकाबले से के लिए मेहमान टीम श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने अपने सबसे बड़े फैन रहे पर्सी अबेसेकेरा के शोक में सभी खिलाड़ियों ने बाजू पर काली पट्टी पहनी है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए यह भावुक जानकारी प्रदान की है। पर्सी अबेसेकेरा को फैंस 'अंकल पर्सी' (Uncle Percy) के नाम से जानते थे, वो पिछले कुछ हफ्ते से बीमार चल रहे थे। सोमवार, 30 अक्टूबर को 87 वर्ष की आयु में कोलंबों में उनका निधन हुआ। और उनके निधन पर श्रीलंका टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया था।
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, 'श्रीलंकाई टीम के महान दर्शक दिवंगत पर्सी अबेसेकेरा को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीलंका के खिलाड़ी आज भारत के खिलाफ काली पट्टी पहनेंगे। अबेसेकेरा क्रिकेट खेल का एक अभिन्न अंग थे और उन्होंने खिलाड़ियों को समर्थन और प्रेरित करने के लिए सीमा रेखा के पार दर्शकों के बीच से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी विशाल विरासत श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेट खेलने से पहले और बाद तक फैली हुई है, और उनका नाम क्रिकेट प्रेमियों के बीच हमेशा अंकित रहेगा।'
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रकट किया शोक
रोहित शर्मा ने भी अंकल पर्सी के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि, 'उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। मेरी नज़रों में, उस वक्त वह क्रिकेट के नंबर-1 समर्थक थे। अब बहुत सारे क्रिकेट फैन्स हैं, लेकिन मैं पहली बार जिस क्रिकेट फैन से मिला, वो वही थे। यह वाकई में हम सभी के लिए दुख की घड़ी है।'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, 'मैं सौभाग्यशाली था कि मुझे एशिया कप के दौरान उनसे (अंकल पर्सी) से मिलने का मौका मिला। वह क्रिकेट और श्रीलंकाई क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक थे। मैं शायद ऐसे पहले प्रशंसक से मिला हूं, जो असली समर्थक थे, टीम और खिलाड़ियों के लिए उनका समर्थन देखना शानदार था।'