वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 33वां मैच भारत (Indian Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 357 रन बनाए थे। टीम इंडिया के इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम का एक बार फिर वैसा ही हाल हो गया जैसा कि एशिया कप के फाइनल में हुआ था।
श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर सिमट गई, और भारत इस मैच को 302 रनों के बड़े अंतर से जीत गई। यह भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू से ही खराब रही और उनके शुरुआती 4 बल्लेबाज सिर्फ 3 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे।
श्रीलंका ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
इस मैच में श्रीलंका का पावरप्ले बेहद खराब गया और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। वर्ल्ड कप के पावरप्ले में यह अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन बन गया है। भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम इस वर्ल्ड कप मैच के पावरप्ले यानी पहले 10 ओवर में सिर्फ 14 रन ही बना पाई और अपने 6 विकेट भी गवां दिए। यह वर्ल्ड कप के पावरप्ले में अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन बन गया है।
इससे पहले वर्ल्ड कप के पावरप्ले में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम कनाडा थी, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप के एक मैच के पहले पावरप्ले में सिर्फ 14 रन बनाकर 3 विकेट गंवाए थे, जो अभी तक का वर्ल्ड कप के पावरप्ले में किसी भी टीम के द्वारा किया गया सबसे खराब प्रदर्शन था। अब श्रीलंका ने कनाडा को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पावरप्ले में सबसे खराब बल्लेबाजी करने वाली टीम श्रीलंका बन गई है।