वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 29वां मुकाबला 29 अक्टूबर, रविवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने 100 रनों से जीता। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) के दो पूर्व क्रिकेटर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर मैदान पर पहुंचे थे। हम बात कर रहे हैं सुरेश रैना (Suresh Raina) और मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं। यह रैना का घरेलू मैदान भी है। मिस्टर आईपीएल ने इस खास सम्मान को मिलने पर आईसीसी का आभार व्यक्त किया।
सोमवार, 30 अक्टूबर को बाएं हाथ के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रैना और कैफ बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर ट्रॉफी को मैदान पर लेकर पहुचंते हैं। इसके बाद रैना ने भारतीय खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और वह काफी खुश नजर आ रहे थे। इस वाकये का वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
बहुत सारी वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो गईं। मुझे आमंत्रित करने के लिए आईसीसी को धन्यवाद। अपने घरेलू मैदान पर वापस आना हमेशा खुशी की बात होती है। हमारी भारतीय टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। हाँ वर्ल्ड कप भी हमारा है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के विरुद्ध भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। भारत के 230 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, पूरी इंग्लिश टीम 34.5 ओवरों में 129 पर ढेर हो गई थी। भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सात ओवरों के स्पेल में महज 22 रन देकर चार विकेट हासिल किये।
टूर्नामेंट में रोहित शर्मा एन्ड कंपनी की यह लगातार छठी जीत रही। इस जीत की मदद से टीम इंडिया ने इवेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। मौजूदा समय में अंक तालिका में भारतीय टीम टॉप पर काबिज है। टूर्नामेंट में अब रोहित की सेना अपने अगले मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी, जो 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।