वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का रोमांच जारी है और टूर्नामेंट में दर्शकों को हर दिन रोमाँचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी इस इवेंट का लुत्फ उठा रहे हैं। इस दौरान फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से जुड़ी कई नई-नई चीज़ों के बारे में भी जानने का मौका मिला है। इस कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मजेदार सवालों के जवाब दिए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बता दें कि रैना पिछले दिनों भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए मुकाबले में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए थे, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था। मैच से पहले वह मोहम्मद कैफ के साथ वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर मैदान पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसके रैपिड फायर राउंड में उनसे कुछ दिलचस्प सवाल पूछे गए।
वीडियो की शुरुआत में मिस्टर आईपीएल से पूछा गया, 'वो कौन सा खाना है जो आपको बचपन की याद दिलाता है?' इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'राजमा-चावल और कढ़ी चावल।'
फिर उनसे पूछा गया कि, 'अगर आपके ऊपर बायोपिक बनती है तो किस एक्टर को आपका रोल निभाना चाहिए?' इस पर रैना ने कहा, 'मैं खुद हीरो बनना चाहूंगा।'
तीसरे सवाल में बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज से पूछा गया, 'छक्का मारना या कैच पकड़ना ज्यादा संतुष्टि आपको किस में मिलती थी?' रैना ने कहा, 'बेशक छक्का मारने में।'
अगर आप अपने 18 साल की उम्र वाले वर्जिन से मिलेंगे तो उसे क्या सलाह देना चाहेंगे?' भारतीय क्रिकेट ने कहा, 'अपने देश के लिए खेलो और अपने भविष्य पर फोकस करो।'
अगर आप क्रिकेट ना होते तो किस पेशे में होते? रैना ने बताया, 'तो फिर मैं कुक होता।'
अगर आपके पास सुपरपावर होती तो उसका क्या इस्तेमाल करते? रैना ने कहा, 'अगर मेरे पास ऐसी कोई सुपरपावर होती तो मैं अपने पापा को वापस ले आता, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। मैं चाहता हूँ कि वो रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप उठाता हुए देखें, क्योंकि इसका एहसास अलग होगा।' वहीं, आखिर मैं रैना ने बताया कि, 'वो मोहम्मद अली और ध्यान चंद जैसे एथलीट्स के साथ अपनी जिंदगी बदलना पसंद करेंगे।'