वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच आरसीबी के घरेलू मैदान पर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी कर ली है। इस बीच भारतीय टीम (Team India) के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सामने आया है जिसमें प्रमुख बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम 7 नवंबर को ही बेंगलुरु पहुंच गई थी। इसके बाद खिलाड़ियों को एक दिन का ब्रेक मिला था। 8 नवंबर से भारतीय दल ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स ने इंस्टाग्राम पर भारतीय स्क्वाड के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया। भारतीय टीम के लिए दो नेट्स लगाए थे। कप्तान हिटमैन सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शॉट्स खेले। इसके बाद शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव भी अपने हाथ खोलते नजर आये। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, सिराज और कुलदीप यादव पसीना बहाते दिखाई दिए। इस दौरान रोहित ने चाइनामैन कुलदीप को कुछ अहम टिप्स भी दिए।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postभारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनलगौरतलब है कि लीग स्टेज के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। लीग स्टेज में जब यह दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ी थीं, तब मेन इन ब्लू ने कीवियों को चार विकेट से धूल चटाई थी।वहीं, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पिछली बार भारतीय टीम को 18 रनों से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालाँकि, न्यूजीलैंड अहम मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है। अब देखना होगा कि कौन सी टीम मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाएगी।