वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह जंग बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों ने बल्ले से कमाल करते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में बना दिया है। दरअसल, नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया है। यह वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार है जब किसी मैच की किसी पारी में शुरुआती चार बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन बनाये लगाये है।
भारतीय टीम की ओर से आज सबसे पहला अर्धशतक शुभमन गिल ने लगाया उन्होंने इस मैच में 51 रन बनाए। वहीं इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 61 रनों की पारी खेली। विराट कोहली का भी बल्ला इस मैच में चला उन्होंने 51 रन बनाए। वहीं चौथे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बने जो अभी भी अर्धशतक लगाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं।
हालांकि, वर्ल्ड कप के अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने वनडे में यह कारनामा पहले भी कर चुके है। साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में भारतीय टीम के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था। इसके बाद फिर 2007 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ ही भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने यह कारनामा दोहराया था। 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी भारतीय टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था। वहीं एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ ही भारत के टॉप ऑर्डर ने यह कारनामा दोहराया था।
हालांकि वर्ल्ड कप के इतिहास में यह कारनामा आज तक कोई भी टीम नहीं कर सकी थी। ऐसे में वर्ल्ड कप की मेजबानी करते हुए भारतीय टीम ने यह खास उपलब्धि अपने नाम की है। आपको बता दें भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में चल रही है। वह अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है।