गुरुवार को टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के अपने सातवें लीग मुकाबले में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 302 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को दो पड़ाव और पार करने हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय कप्तान हिटमैन ने वर्ल्ड कप के खिताब जीतने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि मेन इन ब्लू टूर्नामेंट के अपने आठवें लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) से टक्कर लेगी। यह मुकाबला 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है, जिसके लिए आज भारतीय रवाना हुई। इस बीच एयरपोर्ट जब भारतीय खिलाड़ी पहुंचे, तो फैंस के बीच उनकी तस्वीरें खींचने की होड़ मच गई। इस दौरान एक फैन ने रोहित को देखने के बाद पूछा, 'सर वर्ल्ड कप अपना हैं ना?' इसके जवाब में दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'अभी टाइम है।'
आप भी देखें यह वीडियो:
हम ने इस टूर्नामेंट में भारत से बेहतर टीम नहीं देखी"- आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए टीम इंडिया की खूब सरहाना की। उन्होंने कहा,
आपको भारतीय टीम की तारीफ करते रहना होगा, क्योंकि वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने सात में से सात मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है और ईमानदारी से कहें तो, हमने इस टूर्नामेंट में भारत से बेहतर टीम नहीं देखी है।
इसके साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने टीम के गेंदबाजी यूनिट की भी जमकर तारीफ की। चोपड़ा ने कहा,
मेरा मानना है कि टीम इंडिया कभी भी वर्ल्ड कप में इससे बेहतर गेंदबाजी यूनिट के साथ खेली है। बेशक, तीन तेज गेंदबाज वैसे भी हैं, लेकिन उनके साथ कुलदीप यादव और रविंद्र जड़ेजा भी हैं। भारत के पास इससे बेहतर गेंदबाजी यूनिट कभी नहीं रही।