CWC 2023 : न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भड़के कोच राहुल द्रविड़, कहा - 'चौके-छक्के देखने है तो...

आईसीसी के मैच रेफरी ने अहमदबाद और चेन्नई की पिचों को औसतन रेटिंग प्रदान की है
आईसीसी के मैच रेफरी ने अहमदबाद और चेन्नई की पिचों को औसतन रेटिंग प्रदान की है

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कल, 22 अक्टूबर को धर्मशाला के मैदान पर वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 21वां मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम की तैयारियों और टूर्नामेंट से सम्बंधित पूछे गए। अहम सवालों के जवाब दिए इन सवालों में अहमदाबाद और चेन्नई की पिच को लेकर भी एक बड़ा सवाल पूछा गया, जिसपर भारतीय कोच ने भड़कते हुए जबरदस्त बयान दिया है।

Ad

दरअसल, आईसीसी के मैच रेफरी ने अहमदबाद और चेन्नई की पिचों को औसतन रेटिंग प्रदान की है। इन मुकाबलों में टीम इंडिया ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया और अहमदाबाद में पाकिस्तान को मात दी थी। इन पिचों को औसतन रेटिंग मिलने पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि, 'यदि आपको 350 रन वाली पिचों को अच्छा बताना है तो मैं इस फैसले से असहमत हूँ। आपको वनडे क्रिकेट में अलग तरह की स्किल दिखानी होती है यदि आपको सिर्फ चौके और छक्के देखने है तो उसके लिए टी20 क्रिकेट है। फिर हमें बाकी क्या जरूरत है?'

राहुल द्रविड़ ने स्पिन फ्रेंडली पिचों और गेंदबाजों का पक्ष लेते हुए आगे कहा कि, '350 रनों वाली पिच पर अलग तरह की स्किल दिखानी होती है, जो उस दिन सही भी है लेकिन शुरूआती कुछ मैचों में स्पिन पिच मिलने पर गेंदबाजों को मदद मिली तो आप उन्हें औसत रेटिंग दे रहे हैं। गेंदबाजों के लिए क्या रह जायेगा फिर? वे यहाँ क्यों आते हैं? दो टी20 मैच खेलो बस। हमें एक सही रास्ता खोजना होगा जहाँ पिचों को अच्छा और औसतन बताना चाहिए।'

द्रविड़ ने आगे उदाहरण देते हुए पिचों को लेकर कहा कि, 'हम दिल्ली और पुणे में दो अच्छी विकटों पर मैच खेले जोकि 350 रनों की पिच थी लेकिन वनडे क्रिकेट में अलग तरह की स्किल चाहिए होती है। जैसे स्ट्राइक रोटेट करना और स्पिन गेंदबाजी का सामना अच्छे से करना। जडेजा, सैंटनर और जाम्पा को देखना बेहतरीन लगता है या फिर विलियमसन, विराट कोहली और केएल राहुल द्वारा स्ट्राइक रोटेट करना।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications