CWC 2023 : बांग्लादेश से टक्कर लेने के लिए पुणे पहुंची टीम इंडिया, फैंस ने जबरदस्त उत्साह के साथ खिलाड़ियों का किया स्वागत 

Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram

शनिवार को वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 12वें मैच में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल के बाद, टीम इंडिया (Team India) अब अगला मैच बांग्लादेश (IND vs BAN) से खेलेगी। दोनों के बीच यह मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जायेगा, जिसके लिए आज भारतीय स्क्वाड वहां पहुंचा। पुणे में पूरी टीम का बेहद शानदार तरीके से स्वागत हुआ जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

Ad

बता दें कि टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में रोहित शर्मा एन्ड कंपनी ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से रौंदा और अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत से भारतीय टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज हो गई है। अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए रविवार को पूरी टीम पुणे पहुंच गई। वीडियो में खिलाड़ी अहमदाबाद में अपने होटल से बस के जरिये एयरपोर्ट पहुंचते हैं। इसके बाद फ्लाइट में मस्ती-मजाक करते हुए पुणे लैंड करते हैं।

एयरपोर्ट पर पहले से ही भारी संख्या में फैंस सभी खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए मौजूद रहते हैं। वे शोर मचाते हुए खिलाड़ियों के प्रति अपना उत्साह दिखाते नजर आये। वहीं, होटल पहुंचने के बाद, स्टाफ मेंबर्स द्वारा जोरदार तालियां बजाकर भारतीय स्क्वाड का स्वागत होता है।

बीसीसीआई ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

हेलो पुणे।
Ad

वर्ल्ड कप में भारत बनाम बांग्लादेश: हेड टू हेड

टूर्नामेंट में भले ही बांग्लादेश की गिनती एक मजबूत टीम के तौर पर नहीं की जा रही, लेकिन इसके बावजूद सभी जानते हैं कि वे उलटफेर करने में माहिर हैं। इवेंट में इस बार शाकिब अल हसन टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें दो में हार एक में जीत दर्ज की है।

भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों के बीच चार मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 में भारत ने और एक में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है। 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications