CWC 2023 : टीम इंडिया ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप इतिहास में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

India Cricket WCup
भारतीय टीम

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का विजयरथ वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में जारी है। टीम इंडिया मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से मात दी। यह भारतीय टीम की इस वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं जीत है। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भी पहली टीम बन गई है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत बहुत खास रही। दरअसल यह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम की किसी भी टीम पर रनों के अंतर से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है।

इससे पहले भारतीय टीम ने बरमुडा को 2007 वर्ल्ड कप में 257 रनों से हराया था। वर्ल्ड कप के अलावा यह भारतीय टीम का वनडे फॉर्मेट इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2023 में श्रीलंकाई टीम को ही भारत ने 317 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। भारत ने अपने वनडे फॉर्मेट में दोनों सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के खिलाफ ही हासिल की है। भारतीय टीम का फॉर्म इस वर्ल्ड कप में काफी शानदार रहा है। टीम के इसी फॉर्म को देखते फैंस को पूरी उम्मीद है कि 2011 के बाद भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी।

वहीं आज के मुकाबले की बात करें तो इस मैच में भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 357 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की शानदार पारियां खेली।

वहीं बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने मैच में कहर ढाह दिया। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए श्रीलंकाई टीम को महज 55 रनों पर समेट दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किया। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को 1-1 सफलता हासिल हुई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now