न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में सोमवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टॉम लैथम (Tom Latham) की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने हैदराबाद में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को 99 रन से धोया। न्यूजीलैंड की यह दो मैचों में दूसरी जीत रही और वो वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर काबिज है।
बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 322 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 223 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने नीदरलैंड्स पर मिली जीत का श्रेय अपने बल्लेबाजों को दिया है। मैच के बाद टॉम लैथम ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारियां की, जिसके कारण बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुए। उन्होंने साथ ही कहा कि अपने स्पिनर्स ने काफी अच्छा काम किया और सामने आकर नीदरलैंड्स के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी।
टॉम लैथम ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्याल से हमने बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया। हमने साझेदारियां की और अच्छा स्कोर खड़ा किया। पिच पर जो भी समय बिताओ वो मूल्यवान होता है। समय-समय पर अच्छी साझेदारी के कारण हम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हुए।'
लैथम ने साथ ही कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। स्पिनर्स तो विशेषकर शानदार रहे। उन्होंने आगे आकर जिम्मेदारी संभाली और नीदरलैंड्स के बल्लेबाजी क्रम को ढहा दिया। लोकी फर्ग्यूसन को वापस पाना भी टीम के लिए अच्छा रहा।'
कीवी कप्तान ने चेन्नई की गर्म मौसम के बारे में भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, 'चेन्नई में काफी गर्मी है, लेकिन आपको जल्द से जल्द मौसम के मुताबिक खुद को ढालने की जरुरत होती है।' न्यूजीलैंड की टीम अब शुक्रवार को अपना अगला मैच चेन्नई में ही बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। कीवी टीम की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की रहेगी।