CWC 2023 : मोहम्मद शमी की आंधी में उड़े इंग्लैंड के बल्लेबाज, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Neeraj
शमी ने वर्ल्ड कप में खेले दो मैचों में 9 विकेट हासिल किये हैं
शमी ने वर्ल्ड कप में खेले दो मैचों में 9 विकेट हासिल किये हैं

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को 100 रनों से हराया। टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह लगातार छठी जीत रही। इसी के साथ अंक तालिका में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी अब टॉप पर काबिज हो गई है। इस मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाये। भारत की ओर से रोहित शर्मा (87) और सूर्यकुमार यादव (49) ने सबसे अधिक रन बनाये।

230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी रहे। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में भी जमकर कहर बरपाया। उन्होंने अपने सात ओवर के स्पेल में महज 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम दर्ज किये। लगातार दूसरे मैच में शमी ने टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। शमी की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

मोहम्मद शमी की आंधी में उड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाज, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

(शानदार मोहम्मद शमी।)

(मोहम्मद शमी भी क्या चीज हैं। बिल्कुल मशीन। निश्चित रूप से हमारे वर्तमान लाइनअप में मेरा पसंदीदा पेसर।)

(सराहनीय वापसी के बाद उन्होंने इस भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप को और अधिक घातक बना दिया। मोहम्मद शमी चैंपियन स्पार्टन।)

(पहले 3 मैचों के लिए मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाने का फैसला किसने किया??)

(शमी शानदार लय में है। दो मैच में 9 विकेट, अविश्वसनीय।)

(मोहम्मद शमी ऑन फायर।)

(बहुत बढ़िया हमारे मेन इन ब्लू। मेरे मुताबिक मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 से बाहर करने से हमें वर्ल्ड कप गंवाना पड़ सकता है।)

(सुपरहीरो द्वारा सुपरमैन पोज़। मोहम्मद शमी का एक और शानदार प्रदर्शन। वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मैच में 4 विकेट।)

(इंग्लैंड को तहस-नहस करने के वाली मोहम्मद शमी की अद्भुत गेंदबाज़ी।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now