भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) को मात देकर 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाकर योगदान दिया तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी शानदार पारियां खेली। लेकिन गेंदबाजी में दिल मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के प्रदर्शन ने जीता। मोहम्मद शमी ने कीवी टीम के खिलाफ 7 बड़े विकेट हासिल किये और टीम इंडिया को जबरदस्त जीत दिलाई।मोहम्मद शमी ने पारी की शुरुआत में पहले दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उसके बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच पनप रही खतरनाक साझेदारी को तोड़ा और अंत में दो लगातार विकेट लेकर मुकाबले को खत्म कर दिया। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्टुअर्ट बिन्नी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्टुअर्ट बिन्नी ने 4 रन देकर 6 विकेट बांग्लादेश के खिलाफ अपने नाम किये थे।मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं, स्टुअर्ट बिन्नी का हुआ जिक्र (भारत के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, मोहम्मद शमी अलग ही किस्म के गेंदबाज है) (स्टुअर्ट बिन्नी के पास अब भारत का बेस्ट वनडे गेंदबाजी रिकॉर्ड नहीं रहा, शमी भाई का ये प्रदर्शन नहीं भुलाया जायेगा) (रोहित शर्मा ने हीरो ऑफ़ द मैच मोहम्मद शमी को उठाया हुआ है) (7 विकेट शमी के लिए बिन्नी का रिकॉर्ड टूट गया)सर झुक जायेंगे घुटने मुड़ जायेंगेम सबकी जबान अब चुप रहे, सबसे महान गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिएआज न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी (आखिरिकर लार्ड बिन्नी का रिकॉर्ड टूट गया, शमी ने 7 विकेट अपने नाम किये) (मेरे लिए मोहम्मद शमी मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट है)(मोहम्मद शमी फ़िलहाल) (रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी से) (2 ही अच्छी बातें थी बिन्नी के जीवन में शमी ने उनमें से भी एक छीन ली)