CWC 2023 : नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रीलंका की जबरदस्त जीत को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

Neeraj
India Cricket WCup
India Cricket WCup

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आखिरकार आज श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने अपनी पहली जीत का स्वाद चख लिया। उन्होंने टूर्नामेंट के अपने चौथे मैच में नीदरलैंड्स (NED vs SL) को 5 विकेट हराया। इससे पहले श्रीलंकाई टीम को खेले अपने तीनों मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए सीब्रांड एंगलब्रेट (70) और लोगन वैन बीक (59) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 262 रन बनाये।

जवाबी पारी में कुसल मेंडिस की अगुवाई वाली श्रीलंका ने इस टारगेट को 5 विकेट खोकर दस गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। टीम की ओर से इस जीत के नायक सदीरा समरविक्रमा रहे, जिन्होंने 107 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाये। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके लगाए। उनके अलावा पथुम निसांका ने भी 54 रनों की अहम पारी खेली। वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका की टूर्नामेंट में पहली जीत को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रीलंका की जबरदस्त जीत को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

(नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रीलंका की 5 विकेट से जीत के हीरो सदीरा रहे, उन्होंने 91* रन की पारी खेली। यह उनकी पहली जीत है।)

(श्रीलंका ने आखिरकार अपना पहला मैच जीत लिया। उन्होंने 48.2 ओवर में 263 रनों का सफलतापूर्वक पीछा करने के बाद नीदरलैंड्स को 5 विकेट से हरा दिया। बधाई हो।)

(नीदरलैंड्स की दुर्भाग्य ख़राब है लेकिन श्रीलंका के लिए ख़ुशी की बात है, क्योंकि यह वर्ल्ड कप 2023 में उनकी पहली जीत है।)

(श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की। सदीरा ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।)

(श्रीलंका को 2 अंक हासिल करने में 4 मैच लगे।)

(मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच 6 विकेट पर 91 रन से 262 रन तक जाना सराहनीय है। डच टीम ने श्रीलंका को अच्छी टक्कर दी और उन्हें अपने अंक हासिल करने पर मजबूर किया।)

(श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली।)

(इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच जीतने पर श्रीलंका को बधाई।)

(श्रीलंका ने आखिरकार अपना पहला मैच जीत लिया और समरविक्रमा की ओर से अंत तक शानदार बल्लेबाजी के कारण उनको जीत मिली। नीदरलैंड्स टीम के गेंदबाजों ने निराश किया, क्योंकि विकेट नहीं लेने से मैच का नतीजा बदल सकता था।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now