CWC 2023 : IND vs PAK मैच देखने गई उर्वशी रौतेला को लगा लाखों का चूना, स्टेडियम में गुम हुई कीमती चीज

Neeraj
Photo Courtesy: Urvashi Rautela Instagram
Photo Courtesy: Urvashi Rautela Instagram

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मैच का लुत्फ़ उठाने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची थी। इस दौरान वह ब्लू ड्रेस में स्टैंड्स से टीम इंडिया (Team India) को चीयर करती नजर आई थीं। हालाँकि, उनको यह मैच देखना भारी पड़ गया। दरअसल, मैच के दौरान उनका सोने से बना आईफ़ोन खो गया। उर्वशी ने ट्वीट के करके यह जानकारी फैंस के साथ साझा की और लोगों से अपील की है कि अगर किसी को फ़ोन मिले, उन्हें सम्पर्क करें।

फ़ोन के खोने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरा 24 कैरेट सोने का आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम जो कि अहमदाबाद में है उसमें खो गया है। अगर किसी को मिला तो प्लीज मेरी मदद करें और जल्दी से जल्दी सम्पर्क करें।'

इसके अलावा उर्वशी ने वहां के नजदीकी पुलिस थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है, जिसकी एक कॉपी उन्हें ट्विटर पर साझा भी की है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी सेलेब्रटी का फ़ोन स्टेडियम में खो गया है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी एक बार स्टेडियम में फ़ोन खो गया था।

वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी दर्ज की। इस जीत की मदद से भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा एंड कंपनी अपना अगला मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश से खेलेगी, जो पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जाना है।

आज भारतीय टीम वहां के लिए रवाना हो गई। भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि घरेलू टीम टूर्नामेंट में इसी तरह अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखे। सभी फैंस टीम के अभी तक के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment