भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में आज न्यूजीलैंड का सामना कर रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले को और भी खास भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बना दिया है। दरअसल, विराट कोहली ने इस मैच में अपना 50वां वनडे शतक पूरा कर लिया। अब वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
विराट कोहली का बल्ला सेमीफाइनल के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर चला। उन्होंने अपने वनडे करियर का 50वां शतक 106 गेंदों में पूरा किया। विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की शतकीय पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कोहली आज के मुकाबले में जब बल्लेबाजी करने आए तब से वह सेट नजर आए। उनके सामने कोई भी कीवी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ।
विराट कोहली का 50वां शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्होंने यह रिकॉर्ड खुद सचिन तेंदुलकर के सामने बनाया। सचिन के सामने उनका रिकॉर्ड तोड़ना विराट कोहली के लिए काफी खास पल था। कोहली ने अपना शतक पूरा कर सचिन को सम्मान देते हुए उनके आगे अपना सिर भी झुकाया। वहीं सचिन भी कोहली के इस शतक पर जमकर उत्साहित नजर आए। उन्होंने खड़े होकर और तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।
आपको बता दें कि विराट कोहली आज मैच के बीच में क्रैम्प से भी जूझते नजर आए। हालांकि वह मैदान से बाहर नहीं गए और अपनी बल्लेबाजी जारी रखी। विराट कोहली का यह इस वर्ल्ड कप में तीसरा शतक है। वहीं वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट को देखें तो विराट कोहली अब 50 शतक के साथ पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अब सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाया था।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है उन्होंने अपने वनडे करियर में 31 शतक लगाये हैं। वहीं चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग का नाम है जिन्होंने 30 शतक वनडे में लगाये थे।