भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में लगातार कमाल कर रही है। अब तक टीम इंडिया ने 6 मुकाबले खेले हैं। इन सभी मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है। भारत के इस विजयरथ के पीछे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का अहम योगदान है। वह इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए कई उपयोगी और मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं। वहीं हाल ही में विराट कोहली का एक वडियो सामने आया है। जिसमें वह अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही है।
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर को लेकर बात करते दिख रहे हैं। विराट कोहली ने कहा कि,
‘अगर आप क्रिकेट की बात करें तो जहां पर मेरा करियर है मैंने इतना सबकुछ हासिल करने का कभी नहीं सोचा था। एक तो ऊपर वाले का आर्शीवाद। मैंने हमेशा सपना देखा था कि मैं ऐसा करूंगा पर मैंने कभी नहीं सोचा था कि चीजें इस तरह से आगे बढ़ेंगी। कोई भी इन चीजों की योजना नहीं बना सकता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि में इतने सालो में इतने शतक और इतने रन बना पाऊंगा। मेरा बस यही फोकस था कि अच्छा प्रदर्शन करूं टीम को मुश्किल वक्त से निकालकर मैच जिताऊं। ’
भारत के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि,
‘इस दौरान काफी बदलाव आए अनुशासन को लेकर जिदंगी के तरीके को लेकर फिर मैं सिर्फ एक बात को लेकर फोकस हो गया कि किस तरह से खेल को खेलना है। इसके बाद सभी नतीजे मुझे खेल ने ही दिया। गेम ने मुझे पहचाना मेरे करियर की यही सीख है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने क्रिकेट को फील्ड पर अपना 100 फीसदी देकर खेला है और मुझे जो आर्शीवाद मिला है वो ऊपर वाले ने दी है।'
आपको बता दें कि विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन भी मनाएंगे। इस बार उनका जन्मदिन बहुत खास होगा क्योंकि भारत को उस दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेलना है।