CWC 2023 : विराट कोहली ने अपने 'स्पेशल फैन' से की मुलाकात, BCCI ने शेयर किया दिल जीतने वाला वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots

इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम और फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) से बहुत उम्मीदें हैं। किंग कोहली इस बार अपने वनडे करियर का चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। वह भी टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) का पहला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से होगा, जिसके लिए दोनों टीमें चेन्नई में अभ्यास कर रही हैं। इस बीच कोहली ने मैच खेले बिना ही अपने एक स्पेशल फैन का दिल जीत लिया।

बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को नई ट्रेनिंग किट मिली हुई है। ऑरेंज जर्सी में 5 अक्टूबर को भारतीय खिलाडियों ने तीन घंटे का गहन अभ्यास किया, जहां पूरी टीम मौजूद रही। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का एक दिव्यांग फैन टिकट लेने के लिए स्टेडियम पहुंचा था। इस फैन ने विराट कोहली की एक तस्वीर भी बनाई थी, जिसे बनाने में उन्हें 40 घंटे से ज्यादा का समय लगा था। कोहली सहित टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने भी इस फैन से मुलाकात की और ऑटोग्राफ भी दिया।

बीसीसीआई ने इस वाकये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

श्रीनिवास से मिलें, विराट कोहली के बेहद खास प्रशंसक जिनका चेन्नई में यादगार दिन था।

कोहली की कवर ड्राइव से मैं उनका फैन बना - श्रीनिवास

वीडियो में इंटरव्यू के दौरान फैन ने बताया कि, मैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का टिकट लेने आया था, लेकिन मेरी मुलाकात विराट कोहली से हो गई। मैंने उनकी यह तस्वीर अपने हाथों से बनाई है जिसमें मुझे 40 घंटे का समय लगा। वो मेरे पास आये और पूछा कि क्या आपको इस पर मेरा ऑटोग्राफ चाहिए। फिर उन्होंने ऑटोग्राफ दिया और मैंने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

वह मैदान के अंदर आक्रामक हो सकते हैं लेकिन ऑफ़ फील्ड वो काफी दयालु और अच्छे इंसान हैं। मुझे उनकी कवर ड्राइव बहुत पसंद है इस वजह से मैं उनका फैन बना। हम फैंस शायद टीम पर दबाव बढ़ाते हैं, लेकिन यह सिर्फ हमारा उनके प्रति प्यार है। पूरी टीम को मेरा प्यार और वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now