CWC 2023 : टॉस फिक्सिंग के आरोप पर वसीम अकरम और दो पाकिस्तानी दिग्गजों ने दिया करारा जवाब

India v Pakistan - Asia Cup
वसीम अकरम समेत पाकिस्तान के कई दिग्गजों ने टॉस फिक्सिंग पर दिया जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने अभी तक 10 के 10 मैचों जीत हासिल करके भी एक नया इतिहास रच दिया है।

अब भारत को विश्व विजेता बनने के लिए फाइनल मैच जीतने की जरूरत है। भारत की इस शानदार टीम की तारीफ दुनियाभर के क्रिकेटर्स कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो टीम इंडिया की कामयाबी देखकर उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं।

टॉस विवाद पर वसीम अकरम समेत कई दिग्गजों ने दिया जवाब

दरअसल, पाकिस्तान के एक पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने एक न्यूज़ चैनल पर दावा किया है कि रोहित शर्मा टॉस में घपला कर रहे हैं। पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक रोहित जानबूझकर टॉस के सिक्के को दूर फेंकते हैं, ताकि उसे विपक्षी कप्तान देख ना पाए और टॉस को रोहित की सुविधा अनुसार बदला जा सके। रिपोर्ट के अनुसार सिकंदर बख्त ने कहा था कि,

"अगर आप काफी करीब से देखेंगे तो जब भी रोहित शर्मा टॉस के लिए सिक्का उछालते हैं, तो वह बाकी कप्तानों के मुकाबले सिक्के को काफी दूर उछालते हैं, जिसकी वजह से सिक्का इतनी दूर चला जाता है कि विपक्षी कप्तान को दिखाई ही नहीं देता कि उसमें क्या आया है (हेड या टेल)।"

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के इस बेबुनियाद विवादित बयान पर पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें लताड़ा है। वसीम अकरम, मोइन खान, शोएब मलिक समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने इस बात को बिल्कुल बेकार बताया है। वसीम अकरम ने पाकिस्तानी चैनल ए स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा कि,

"यह कौन तय करता है कि सिक्का कहां पर गिरना चाहिए? वहां पर वो मैच स्पॉन्सरशिप की वजह से रखी गई है। मुझे यह सब सुनकर काफी शर्म आती है। इसके बारे में चर्चा करना भी बेकार है।"

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान ने भी इसी कार्यक्रम में कहा कि,

"उन्होंने यह बिल्कुल गलत बात बोली है। ऐसा कुछ नहीं होता है।"

इन दोनों के अलावा कार्यक्रम में मौजूदा पाकिस्तान के अन्य पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा कि,

"हम इस मामले के बारे में बात भी क्यों कर रहे हैं. यह बहुत ही बेकार बात है। उन्होंने (टीम इंडिया) अच्छी क्रिकेट खेली है, इसे स्वीकार करें और स्वीकार करना ही होगा।"

Quick Links