CWC 2023 : वसीम जाफर ने मिकी आर्थर की बोलती की बंद, 'दिल... दिल... पाकिस्तान' गाने पर दिया करारा जवाब

Neeraj
वसीम जाफर ने मिकी आर्थर की बोलती की बंद
पाकिस्तानी गाना ना बजाने पर मिकी आर्थर का बेतुका बयान

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 12वें मैच में पाकिस्तान को भारतीय टीम (IND vs PAK) के हाथों 7 विकेट से शिकस्त मिली। मैच की शुरुआत से टीम इंडिया विपक्षी टीम पर हावी रही और उन्हें वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया। इसी का नतीजा रहा कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत से लगातार आठवीं बार पटखनी मिली। वहीं, इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के निदेशक मिकी आर्थर (Micky Arthur) ने उल्टा बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए, एक अजीबोगरीब आरोप लगाया था। उनके इस बयान का पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया है।

पाकिस्तान की हार के बाद प्रेस के दौरान उन्होंने कहा कि, 'ईमानदारी से कहूं तो यह कोई आईसीसी इवेंट जैसा नहीं लग रहा था। यह एक द्विपक्षीय श्रृंखला की तरह लग रहा था, ऐसा लग रहा था जैसे यह बीसीसीआई का कोई आयोजन हो। मैंने आज रात एक बार भी पाकिस्तान का वर्ल्ड कप थीम सांग 'दिल-दिल पाकिस्तान' को नहीं सुना। इसकी टीम की जीत में अहम एक भूमिका रहती है लेकिन इसे हार का बहाना नहीं बनाया जा सकता। '

आर्थर के इस बयान से साफ़ पता चल रहा था कि वे टीम की हार से तिलमिलाये हुए थे और हार का ठिखरा बीसीसीआई के साथ आईसीसी पर फोड़ना चाहते थे। उनके इस बयान का वसीम जाफर ने रिप्लाई देने के लिए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,

मैं जानना चाहता था कि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के खिलाफ घरेलू श्रृंखला क्यों हार गया। मिकी आर्थर का धन्यवाद, अब मुझे पता चला है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि स्टेडियम डीजे ने 'दिल दिल पाकिस्तान' पर्याप्त रूप से नहीं बजाया और अधिकांश प्रशंसक नीली जर्सी पहने हुए थे।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम पहले खेलते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (53*) की कमाल की पारियों की मदद से 30.3 ओवरों में ही 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment