वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आज 15वां मैच दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स (SA vs NED) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee) ने इतनी बड़ी वाइड गेंद फेंकी की, उसे पहली स्लिप पर खड़े फील्डर ने पकड़ा। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह वाकया डच टीम की पारी के 12वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे गेराल्ड कोटजी ने किया। अपने पहले ओवर में उन्होंने ऑफ स्टंप से काफी दूर फेंकी, जिसे विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की बजाय पहली स्लिप पर खड़े हेनरिक क्लासेन ने पकड़ा। कोटजी आउट स्विंगर डिलीवरी ने वहां मौजूद लोगों और कमेंटेटर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया।
आप भी देखें यह वीडियो:
यह दूसरा मौका रहा, जब दाएं हाथ के गेंदबाज ने एक ही ओवर में इतनी बड़ी वाइड गेंद डाली। इससे पहले वाली गेंद लेग स्टंप पर वाइड रही थी। कोएट्जी ने तीसरे प्रयास में लीगल गेंद फेंकी।
नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 246 रनों का टारगेट
दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ, जिसकी वजह से इसे 43-43 ओवरों का कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआत में यह उनकी टीम के लिए सही साबित हुआ, लेकिन आखिरी के 9 ओवरों में डच टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब धुनाई की। उन्होंने 69 गेंदों में 78* की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें दस चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनकी इस पारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने पूरे ओवर खेलने के बाद, 8 विकेट खोकर 245 रन बनाये।
अब टीम को मैच जिताने का पूरा दारोमदार गेंदबाजों की ऊपर होगा। उन्हें शुरुआती ओवरों में जल्दी कुछ विकेट चटकाने होंगे। वहीं, दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। पूरी उम्मीद है कि यह चेज काफी रोमांचक रहेगी।