CWC 2023 : वर्ल्ड कप के बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ने चौंकाया, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

West Indies v Pakistan: Group B - ICC Champions Trophy
सुनील नरेन ने विंडीज के लिए आखिरी मुकाबला 2019 में खेला था

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का रोमांच इस समय पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोल रहा है। हर दिन क्रिकेट के इस महाकुंभ में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। वर्ल्ड कप के इसी घमासान के बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने सबको चौंकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

सुनील नरेन ने अपने संन्यास का ऐलान अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए की। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि, 'मुझे पता है कि मैंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मुकाबला चार साल पहले खेला था लेकिन आज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं सार्वजनिक रूप से ज्यादा कुछ कहना पसंद नहीं करता हूं लेकिन निजी रूप से मैं कई लोगों का आभार जताना चाहता हूं। जिन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया और जिनकी वजह से मैंने वेस्टइंडीज के लिए खेलने का सपना पूरा किया।'

सुनील नरेन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है। हालांकि वह लंबे समय से कैरेबियाई टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके टीम में शामिल होने की उम्मीद फैंस कर रहे थे। ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप से पहले उनका संन्यास लेना वेस्टइंडीज के लिए बड़ा झटका है।

वेस्टइंडीज के लिए सुनील नरेन ने 2011 में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने टीम के लिए 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 21 विकेट, वनडे में 92 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 52 विकेट झटके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि इस समय दुनियाभर के लीग क्रिकेट में नरेन हिस्सा लेते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लंबे समय से खेलते हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में इस खिलाड़ी को काफी फैंस पसंद करते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now