वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का कारवां 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मैच से शुरू होगा। टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज अहमदाबाद में एक इवेंट का आयोजन हुआ, जिसमें सभी 10 टीमों के कप्तान शामिल हुए। इस दौरान WWE के पूर्व चैंपियन और हॉल ऑफ़ फेम द ग्रेट खली (The Great Khali) भी नजर आये।
दरअसल, इस बार वर्ल्ड कप के लिए ग्रैंड सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ। मगर सभी कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट जरूर किया गया। 'कैप्टन्स डे' पर कप्तानों ने पहले रिपोर्टरों के सवालों के जवाब दिए। इसके बाद खिलाड़ी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे, जहाँ अलग-अलग जगहों पर कप्तान ट्रॉफी के साथ पोज देते दिखे।
इस दौरान ग्रेट खली भी नजर आये। उन्होंने रोहित शर्मा, जोस बटलर, पैट कमिंस और बाबर आज़म समेत सभी कप्तानों से मुलाकात की और उनके बगल में खड़े होकर चमचमाती ट्रॉफी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस दौरान पैट कमिंस ने खली को उनके साइज की एक बड़ी जर्सी भी तोहफे के तौर पर दी।
आप भी देखें यह वीडियो:
अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामने करेगी भारतीय टीम
पूरे 12 सालों बाद एक बार फिर भारत इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ-साथ पूरी टीम के ऊपर वर्ल्ड कप जीतने का दबाव बना हुआ है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों से सभी फैंस को काफी उम्मीदें हैं। वहीं खिलाड़ियों का हालिया फॉर्म भी अच्छा रहा है.
बता दें कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी, जिसकी अगुवाई पैट कमिंस कर रहे हैं दोनों टीमें 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में एक दूसरे से टक्कर लेंगी। फैंस को पूरी उम्मीद है कि मुकाबला काफी कड़ा होगा।