द ग्रेट खली (The Great Khali) जिनका असली नाम दलीप सिंह राणा है, एक भारतीय मूल के अमरीकी पहलवान, अभिनेता और पॉवरलिफ्टर हैं। उनका वजन 157 किलो है। वो मौजूदा समय में WWE के साथ हैं, लेकिन उन्होंने एक प्रोफेशनल रैसलर के तौर पर पहला मैच अक्टूबर 2000 में ऑल प्रो रैसलिंग के लिए यूनाइटेड स्टेटस में लड़ा था। अगस्त 2001 में ये न्यू जापान प्रो रैसलिंग का हिस्सा बने, और 2 जनवरी 2006 को WWE के साथ जुड़ने वाले ये पहले भारतीय प्रोफेशनल रैसलर बने। इन्होने डीप साउथ रैसलिंग में अपने असली नाम से रैसलिंग की हुई है।
7 अप्रैल 2006 को स्मैकडाउन के एपिसोड में इन्होने WWE टीवी में एंट्री की थी, जहाँ इन्होने अंडरटेकर और मार्क हेनरी के बीच चल रहे मैच में अंडरटेकर को अपने वार से चित कर दिया था। 30 अप्रैल 2007 को रॉ के एपिसोड में इन्होने जॉन सीना पर वार करके ये संकेत दिए थे कि वो सीना के साथ टाइटल के लिए लड़ना चाहते हैं। इन्होने अगले हफ्ते शॉन माइकल्स को हराकर #1 कन्टेंडर मैच जीत लिया जिसकी वजह से वो जजमेंट डे में टाइटल मैच के लिए क्वालीफाई कर गए।
26 अप्रैल 2011 को एक सप्लीमेंटल ड्राफ्ट के कारण वो स्मैकडाउन का हिस्सा बन गए। रैसलिंग के अलावा इन्होने टीवी और फिल्मों में काम किया हुआ है, जिसमें चार हॉलीवुड और दो बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं।
फिल्मों की लिस्ट: The Longest Yard (2005), Get Smart (2008), MacGruber (2010), Kushti (2010), Rama: The Saviour (2010), HOUBA! On the Trail of the Marsupilami (2012)
टीवी कार्यक्रम: Bigg Boss (2010), Outsourced (2011), Pair of Kings (2012)
Be the first one to comment on this story