भारतीय WWE दिग्गज The Great Khali की AEW के मौजूदा चैंपियन से खास मौके पर हुई मुलाकात, देखें शानदार वीडियो

Ujjaval
द ग्रेट खली ने डाली खास वीडियो (Photo: WWE.com)
द ग्रेट खली ने डाली खास वीडियो (Photo: WWE.com)

WWE Legend The Great Khali Meets Mercedes Mone: भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली (The Great Khali) को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने WWE में अपने खतरनाक अंदाज द्वारा काफी नाम कमाया और वो पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रहे। खली अब इन-रिंग एक्शन से पूरी तरह दूर हैं लेकिन वो अपनी रेसलिंग अकादमी चलाते हैं। हाल ही में खली ने AEW की मौजूदा चैंपियन मर्सेडीज़ मोने (Mercedes Mone) के साथ अपनी वीडियो पोस्ट की।

Ad

द ग्रेट खली इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहते हैं। इसी बीच वो अलग-अलग तरह की वीडियो पोस्ट करते हैं। हाल ही में K&S Wrestlefest पर भारतीय दिग्गज खली वर्चुअल साइनिंग के लिए पहुंचे थे। इसी खास मौके पर पूर्व WWE स्टार साशा बैंक्स उर्फ मर्सेडीज़ मोने मौजूद थीं। खली ने मोने के साथ मुलाकात की वीडियो इंस्टाग्राम रील पर पोस्ट की। मोने इस समय चार चैंपियनशिप होल्ड कर रही हैं और वीडियो में खली उनमें से दो टाइटल के साथ पोज़ दे रहे हैं।

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

Ad

मर्सेडीज़ मोने ने भी WWE Hall of Famer द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कुछ इमोजी पोस्ट करके खली से मिलने पर खुशी जताई।

आप नीचे मर्सेडीज़ मोने के कमेंट का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज द ग्रेट खली Hall of Fame में शामिल हो चुके हैं

द ग्रेट खली ने 2006 में WWE में कदम रखा था और वो आते से ही अपने जबरदस्त साइज के कारण चर्चा का विषय बन गए थे। वो काफी खतरनाक थे और किसी के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं हो रहा था। खली ने एक मौके पर द अंडरटेकर जैसे दिग्गज को भी मात दे दी थी। बता दें कि ग्रेट खली 20 जुलाई 2007 को SmackDown के एपिसोड में एक बैटल रॉयल का हिस्सा थे।

उन्होंने इस मुकाबले में जीत दर्ज की और इसी के चलते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफल हो गए। खली ने कुछ सालों तक इसी तरह से रिंग में डॉमिनेट किया लेकिन WWE करियर के अंतिम कुछ सालों में वो कॉमेडी गिमिक निभाने लग गए। 2014 में WWE से जाने के बाद खली ने अपनी रेसलिंग अकादमी खोली। बता दें कि बीच-बीच में खली ने WWE में अपनी अपीयरेंस दी। उन्हें 2021 के Hall of Fame क्लास में भी शामिल किया गया था। वो 2023 में भारत में हुए Superstar Spectacle शो में भी प्रोमो कट करने के लिए आए थे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications