द ग्रेट खली का नाम भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। WWE में कई बड़े कारनामे वाले खली ने रैसलिंग के अलावा, रियलिटी शो और फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया। आज द ग्रेट खली अपनी खुद की रैसलिंग एकेडमी खोलकर युवाओं को रैसलिंग की बारीकियां सिखा रहे हैं। ज्यादातर लोगों को पता है कि द ग्रेट खली का WWE डैब्यू किसके खिलाफ हुआ था और उन्होंने पहला मैच किस रैसलर के खिलाफ लड़ा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खली का आखिरी सिंगल्स मैच कब और किसके खिलाफ लड़ा गया था। कई लोग कह सकते हैं कि खली ने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच के दौरान रिंग में फाइट की थी, लेकिन हम उनके सिंगल्स मैच की बात कर रहे हैं। साल 2014 के आखिर में WWE द्वारा खली को कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ कर दिया गया था। द ग्रेट खली ने अपने करियर का आखिरी WWE मैच स्मैकडाउन शो में रुसेव के खिलाफ लड़ा था। 31 अक्टूबर 2014 को खली का सामना बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव के साथ हुआ। एक छोटे मैच के दौरान रुसेव ने खली पर सबमिशन मूव एकोलेड लगा दिया और खली ने टैपआउट कर दिया। आखिरी मैच में खली को हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान रुसेव की मैनेजर लाना भी उनके साथ रिंगसाइड पर मौजूद थीं।