The Great Khali On WWE Return: द ग्रेट खली (The Great Khali) WWE में कदम रखने वाले सबसे सफल भारतीय रेसलर हैं। खली ने करीब 7 साल पहले Greatest Royal Rumble 2018 के बाद से ही WWE रिंग में कोई मैच नहीं लड़ा है। कई ऐसे फैंस हैं जो कि भारतीय दिग्गज को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। द ग्रेट खली ने हालिया इंटरव्यू में WWE रिटर्न को लेकर खुद बड़ा बयान दिया। बता दें, खली ने डेब्यू के बाद काफी कम समय में अपना दबदबा बना लिया था और वो द अंडरटेकर (The Undertaker) समेत कई बड़े स्टार्स की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए थे।
द ग्रेट खली कुछ मौकों पर WWE में वापसी टीज़ कर चुके हैं। खली ने हाल ही में Rewind, Recap, Relive को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे WWE रिटर्न के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए भारतीय दिग्गज ने कहा कि वो मौजूदा समय में बिजनेस समेत कई चीजों में व्यस्त हैं इसलिए उनका WWE रिंग में जलवा शायद दोबारा देखने को नहीं मिल पाएगा। द ग्रेट खली ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,
"मुझे नहीं लगता है कि मैं WWE में वापस जा पाऊंगा क्योंकि मैं काफी चीजें कर रहा हूं। CWE, मैं रेस्टोरेंट बिजनेस को हैंडल कर रहा हूं। मैं काफी सारे कमर्शियल और इंडिया में कई इवेंट्स का हिस्सा बन रहा हूं। मैं काफी व्यस्त हूं और WWE में वापसी नहीं करना चाहता हूं।"
उन्होंने आगे कहा,
"मैं Royal Rumble में एक मौके पर नज़र आना चाहूंगा। स्थायी रूप से नहीं क्योंकि मैं काफी खुश हूं। मैं काफी सारी चीजें कर रहा हूं।"
द ग्रेट खली WWE में द रॉक का सामना करना चाहते हैं?
द ग्रेट खली अपने WWE करियर के दौरान खास मौकों पर पंजाबी प्रिजन मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। खली ने LallanTop को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो WWE में द रॉक के खिलाफ पंजाबी प्रिजन मैच लड़ना चाहते हैं। भारतीय दिग्गज ने यह भी कहा कि यह मुकाबला इतनी जल्दी देखने को नहीं मिल पाएगा। द ग्रेट खली ने कहा,
"पंजाबी प्रिजन मैच। मैं द रॉक के साथ यह मैच लड़ना चाहूंगा। यह काफी फन होगा। हालांकि, मुझे पता है कि यह नहीं हो पाएगा। वो मेरे फेवरेट रेसलर थे। जब मैंने WWE जॉइन किया था तो उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी। जब मैंने प्रमोशन छोड़ा तो वो वापस आ गए।"