CWC 2023 : भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ युजवेंद्र चहल ने की खास मुलाकात, दिग्गज गेंदबाजों के साथ आये नजर 

Neeraj
युजवेंद्र चहल इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं
युजवेंद्र चहल इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) के शानदार प्रदर्शन से सभी भारतीय फैंस काफी खुश हैं। बीते गुरुवार (2 नवंबर) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने लगातार अपने सातवें मुकाबले में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से जबरदस्त खेल दिखाया। इस जीत के साथ में मेन इन ब्लू ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया। मुकाबले के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने साथी खिलाड़ियों से खास मुलाकात की, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने साझा की।

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में हजारों की संख्या में फैंस भारतीय टीम को चीयर करने पहुंचे थे। यूजी चहल भी अपनी धर्मपत्नी धनश्री वर्मा के साथ स्टैंड्स में बैठकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे। मैच के बाद चहल भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, वहां उन्होंने सभी खिलाड़ियों से लम्बे वक्त बाद मुलाकात की। ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में दाएं हाथ के लेग स्पिनर मोहमद सिराज और अपने जोड़ीदार कुलदीप यादव के साथ दिख रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

अपने भाइयों के साथ फिर से जुड़ गया।

गौरतलब है कि यूजी को भारतीय टीम के वर्ल्ड स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी। कुलदीप यादव के फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मौका दिया था। चाइनामैन कुलदीप ने अभी तक अपने उम्दा प्रदर्शन उस भरोसे को सही साबित किया है।

वहीं, मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (92), विराट कोहली (88) और श्रेयस अय्यर (82) की पारियों की मदद से 8 विकेट गंवाकर 357 रन बनाये थे। जवाबी पारी में पूरी श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में महज 55 रनों पर ढेर हो गई। इस हार के साथ उनकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने की भी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now