भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीम वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) फाइनल में पहुंच चुकी है। दोनों इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने से बस एक कदम दूर है। 19 नवंबर को यह साफ हो जाएगा कि क्रिकेट जगत का नया चैंपियन भारत या ऑस्ट्रेलिया कौन बनेगा। दोनों टीमों के बीच फाइनल की जंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। वहीं खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया। जिसकी तस्वीरें सामने आई है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से रोहित शर्मा पैट कमिंस के फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ इन दोनों कप्तानों ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट अडालज नी वाव में फोटोशूट कराया। आईसीसी ने जो तस्वीरें शेयर की है। उसमें दोनों कप्तान वर्ल्ड कप के ट्रॉफी के साथ खड़े दिख रहे हैं। वहीं अडालज नी वाव इन तस्वीरों को और भी आकर्षक बना रही है।
फोटोशूट के दौरान दोनों कप्तानों ने अपने मुल्क की जर्सी पहने हुए हैं। रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने कई अलग-अलग पोज ट्रॉफी के साथ दिए। फैंस को भी दोनों कप्तानों के फोटोशूट की तस्वीरें काफी पसंद आ रही है। आईसीसी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर अब तक लाखों लोग लाइक्स कर चुके हैं।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर है। दोनों टीमों ने अब तक इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। एक ओर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआती दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि उसके बाद कंगारू टीम ने सभी मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में दोनों टीमें इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वर्ल्ड कप किसके नाम होगा।