जिंबाब्वे में रविवार से आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 क्वालीफायर (ICC Odi World Cup Qualifier 2023) शुरू हो रहे हैं। वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व कप्तान और मौजूद सहायक कोच कार्ल हूपर (Carl Hooper) ने टीम की मौजूदा स्थिति को चिंताजनक करार दिया है। वेस्टइंडीज की टीम वनडे क्रिकेट में रैंकिंग में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) और अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के नीचे 10वें स्थान पर है। वेस्टइंडीज को वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए अन्य 9 टीमों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी। भारत में इस साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
याद दिला दें कि वेस्टइंडीज की टीम को स्कॉटलैंड और आयरलैंड से शिकस्त मिली थी, जिसके कारण वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। हूपर ने कहा, 'स्थिति अभी बदली नहीं है। प्रमुख बात है कि क्या हम इससे भी नीचे जा सकते हैं? हां, हम नीचे जा सकते हैं और अगर हम क्वालीफाई नहीं कर सके तो एक कदम और नीचे चले जाएंगे। कभी सोचा नहीं था कि वेस्टइंडीज की टीम इस स्थिति में पहुंचेगी, जहां उसे प्रमुख टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। मैं ऑस्ट्रेलिया में बैठा था और हम टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष कर रहे थे और अब जिंबाब्वे में हमारा यही हाल है।'
पूर्व कैरेबियाई कप्तान ने आगे कहा, 'किसी अन्य टीम की इज्जत नहीं गिरा रहा हूं, लेकिन हमें अमेरिका, नेपाल और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना होगा। हमसे आगे अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। यह चिंताजनक है और क्या हम नीचे जा सकते हैं? हां हम नीचे जा सकते हैं। यह खेल लगातार आपको ध्यान दिलाता है कि अगर आपने सही चीजें नहीं की तो नीचे जा सकते हैं। जैसा कि मैंने पहले कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन देखूंगा, लेकिन मैं जिंबाब्वे में हूं और हम वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने का संघर्ष करेंगे।'
याद दिला दें कि वेस्टइंडीज जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका था तो फिल सिमंस ने हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। निकोलस पूरन ने सीमित ओवर कप्तानी छोड़ दी थी।
वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल मजबूत नजर आ रही है। आईपीएल से लौटे खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम की ताकत बढ़ी है। हूपर ने कहा, 'हम तैयार हैं। मेरा मतलब है कि आपको टीम का एहसास है। ऊर्जा का स्तर आप जानते हैं। डैरेन सैमी शानदार लीडर हैं। अब उसे काम मिला हुआ है। वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कराना है। मुझे भरोसा है कि हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'