साइकल हादसे का शिकार हुआ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, प्रमुख टूर्नामेंट के फाइनल से बाहर

Sheffield Shield - WA v QLD: Day 4
कैमरन बैनक्रॉफ्ट का जमकर चल रहा था बल्ला

ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield) खेली जा रही है। यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। जहां वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है। हालांकि खिताबी जंग से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) साइकल से गिर गए। हादसे की वजह से वह खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

Ad

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेटर कैमरन बैनक्रॉफ्ट को क्रिकेट के अलावा साइकल चलाने का भी बड़ा शौक है। बीत रविवार को बैनक्रॉफ्ट साइकल चलाने के वक्त ही गिर गए। साइकल से गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोट लगी है और हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बैनक्रॉफ्ट के सिर में चोट लगी है और वह कनकशन के वजह से खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए हैं। शेफील्ड शील्ड का खिताबी मुकाबला गुरुवार से पर्थ में खेला जाना है।

Ad

बैनक्रॉफ्ट की चोट पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कप्तान सैम व्हाइटमैन ने बात करते हुए कहा कि, ‘मैं बहुत निराश हूं लेकिन यह जानकर अच्छा लगा है कि वह अब पहले से ठीक हैं और अस्पताल से बाहर आ चुके हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत भाग्यशाली हैं जो उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है। मुझे पता है कि वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे लेकिन वह टीम के साथ रहेंगे।

बैनक्रॉफ्ट का खिताबी मुकाबले से बाहर होना वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। वह इस सीजन में कमाल की फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने इस सीजन 48.6 की औसत से 778 रन बनाए थे। अब उनके बाहर होने के बाद टीम आरोन हार्डी या डार्सी शॉर्ट को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कैमरन बैनक्रॉफ्ट की गैरमौजूदगी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम कैसी बल्लेबाजी करती और खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications