दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने ट्विटर पर एक स्पोर्ट्स वेबसाइट पूछे गए सवाल पर मजेदार जवाब देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज गेंदबाज रहे एस श्रीसंत (Sreesanth) को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने ट्विटर पर क्रिकेट प्रेमियों से सवाल पूछा कि उस बल्लेबाज का नाम बताओ, जिसका एक शॉट आपको सबसे शानदार और मजेदार लगा। इसके जवाब में डेल स्टेन ने कहा कि मुझे श्रीसंत के द्वारा लगाया गया आंद्रे नेल (Andre Nel) को वह शॉट अच्छे से याद है, जिसमें उन्होंने छक्का लगाने के बाद जबरदस्त डांस किया था। इस मैच में डेल स्टेन ने भी हिस्सा लिया था।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई साल 2006-07 की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में आंद्रे नेल और श्रीसंत के बीच मैदान के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली थी। आंद्रे नेल ने गेंदबाजी करते हुए श्रीसंत को चुनौती दी कि वो उन्हें शॉट मार कर दिखाए, जिसके जवाब में श्रीसंत ने अगली ही गेंद को कदमों का इस्तेमाल करते हुए आंद्रे नेल के सिर के ऊपर से जबरदस्त छक्का लगा दिया। श्रीसंत ने छक्का लगाने के बाद मैदान पर लाजवाब डांस भी किया, जो उस समय सभी क्रिकेट प्रेमियों को पसंद आया। इस पल को डेल स्टेन ने याद करते हुए कहा कि श्रीसंत के द्वारा लगाया गया आंद्रे नेल के खिलाफ छक्का व उसके बाद बल्ले को हवा में लहराते हुए डांस करना बहुत ही ऐतिहासिक पल था।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में इतिहास रचते हुए 123 रनों से मात दी थी। श्रीसंत के द्वारा लगाया गया छक्का सभी को याद है, इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके और दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किये। श्रीसंत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। श्रीसंत ने कई सालों बाद घरेलू क्रिकेट में अपनी वापसी की लेकिन आईपीएल में उन्हें जगह नहीं मिल पाई। डेल स्टेन ने भी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।