Asia Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया है....

भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका में होगा ( Pic Credit Twitter)
भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका में होगा ( Pic Credit Twitter)

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भारत–पाकिस्तान (IND vs PAK) एशिया कप (Asia Cup 2023) मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। कनेरिया ने कहा है कि उनके हिसाब से इस मैच से पहले भारत के मुकाबले पाकिस्तान को ज्यादा बढ़त मिलती दिख रही है क्योंकि उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली टीम थोड़ी अस्थिर दिख रही है।

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के पालेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा और माना जा रहा है कि दोनों टीमें एशिया की इस सबसे बड़ी टूर्नामेंट में तीन बार टकरा सकती हैं।

भारत को अब तक पता नहीं कि कौन से तेज गेंदबाजों को खिलाना है - दानिश कनेरिया

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने टीम इंडिया की कमजोर गेंदबाजी की कमी को उजागर किया और कहा कि भारत अब तक ये नहीं तय कर पाया है कि उनकी फाइनल तेज गेंदबाजी आक्रमण क्या होगी। भारत के स्पिन गेंदबाजी विभाग पर भी चर्चा करते हुए कनेरिया ने टीम को युजवेंद्र चहल के इतर विकल्पों की खोज करने की सलाह दी। कनेरिया ने कहा,

पाकिस्तान के पास बढ़त है, क्योंकि वर्तमान में भारत स्थिर नहीं दिख रहा है। उन्हें नहीं पता कि वे कौनसे फास्ट बोलर्स को खिलाएंगे। उनके स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल असंगत रहे हैं। मेरी राय में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, और रविंद्र जडेजा को तीन स्पिनर्स के रूप में शामिल किया जाना चाहिए। यदि उन्हें प्रतिरूप में एक स्पिनर चाहिए तो, रवि बिश्नोई को मौका मिलना चाहिए।

कनेरिया ने आगे बात करते हुए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का जिक्र किया और कहा कि दोनों खिलाड़ियों को टीम में वापस आने से पहले कुछ मैचों में खेल कर अपना फाॅर्म दिखाना होगा। कनेरिया ने कहा

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने एनसीए पर प्रैक्टिस कर रहें हैं और आमतौर पर आने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने की भी संभावना है। हालांकि, आप किसी को सिर्फ अभ्यास के आधार पर ही टीम में नहीं ला सकते हैं। उन्हें कुछ मैचों में खेलना होगा और उन्हें टीम में केवल तब ही जोड़ा जाना चाहिए जब वे वहां अच्छा फाॅर्म दिखाए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now