'मिकी आर्थर जिस टीम को कोचिग देंगे, उसके प्रदर्शन में गिरावट आएगी'

मिकी आर्थर श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों को सलाह देते हुए
मिकी आर्थर श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों को सलाह देते हुए

पाकिस्‍तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने श्रीलंकाई हेड कोच मिकी आर्थर पर युवाओं और गैरअनुभवी खिलाड़‍ियों को संभालने को लेकर तंज कसा है।

श्रीलंका की दूसरे वनडे में भारत के हाथों हार के बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मिकी आर्थर और कप्‍तान दासुन शनाका के बीच गर्म बातचीत हुई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला था।

मिकी आर्थर ने श्रीलंकाई क्रिकेटरों से क्रिकेट पर ध्‍यान लगाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग बंद करने को भी कहा है। हालांकि, दानिश कनेरिया इस नीति के खिलाफ हैं और उनका मानना है कि अगर श्रीलंका को बेहतर प्रदर्शन करना है तो कोच को अपनी योजनाओं के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत है।

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर समझाया कि क्‍यों उन्‍हें लगता है कि मिकी आर्थर की मैन-मैनेजमेंट स्किल्‍स खराब हैं। उन्‍होंने साथ ही पूर्व पाकिस्‍तानी कोच से फालतू की सलाह देने को मना किया और कहा कि वह अपनी कोचिंग पर ध्‍यान दें।

youtube-cover

दानिश कनेरिया ने कहा, 'मिकी आर्थर ने अपने खिलाड़‍ियों को सोशल मीडिया का उपयोग करने से रोक दिया, लेकिन उन्‍हें इसके बजाय विरोधी टीम के लिए सही योजनाओं का पालन कराने पर ध्‍यान देना चाहिए। यह सोशल मीडिया का जमाना है और बायो-सुरक्षित बबल में खिलाड़ी इसका उपयोग करेंगे ही। आप कोच के रूप में क्‍या कर रहे हो? आपने क्‍या नतीजा दिया? आपको इस युवा टीम को बढ़ाने की जरूरत है न कि हार के बाद उन पर भड़कने की। उन्‍हें फालतू की सलाह देना बंद करो। जिस भी टीम की इन्‍होंने कोचिंग की, उसके प्रदर्शन में गिरावट आई।'

टी20 विश्‍व कप का बड़ा दावेदार है भारत: कनेरिया

दानिश कनेरिया भारतीय टीम में प्रतिभा की गहराई देखकर काफी खुश हैं। उनका मानना है कि श्रीलंका और इंग्‍लैंड में गई भारतीय टीम का संयोजन विरोधी खेमे में तबाही मचा देगा। कनेरिया इस बात पर राजी हैं कि इस साल होने वाले टी20 विश्‍व कप में भारतीय टीम को हरा पाना मुश्किल होगा।

कनेरिया ने कहा, 'अगर ये भारतीय टीम इसी तरह प्रदर्शन करती रही और अपनी शैली का इस तरह क्रियान्‍वयन करती रही और अगर इस नई टीम और प्रमुख टीम का संयोजन होगा तो विरोधी टीम पर काफी दबाव बढ़ेगा। यह टीम टी20 वर्ल्‍ड कप तखिताब की पहले से ही दावेदार है।।'

Quick Links