राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) का मानना है कि पिचों के अनुसार खुद को ढालना सभी टीमों के लिए आगामी आईपीएल (IPL 2022) में सफलता की चाबी होगी क्योंकि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच धीमी होती जाएगी।
पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे डैरिल मिचेल ने कहा, 'मेरा मानना है कि लीग चरण जैसे आगे बढ़ेगा तो पिचें धीमी होती जाएंगी। हमारे लिए टीम के रूप में पिच के हिसाब से खुद को ढालना और सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलना महत्वपूर्ण होगा।'
याद दिला दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में डैरिल मिचेल को 75 लाख रुपए में खरीदा था और 30 साल के क्रिकेटर हर तरीके से टीम में योगदान देना चाहते हैं। मिचेल ने कहा, 'मेरा लक्ष्य चेहरे पर मुस्कान रखते हुए मैच खेलना है। मैं राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करके गर्व महसूस करूंगा और टीम को जिस भी प्रकार की मदद चाहिए होगी, वो मैं करूंगा। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस हो रहा है।'
मिचेल ने कहा, 'दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच मेरे ख्याल से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और मैं खुश हूं कि सर्वश्रेष्ठ लोगों से सीखने का यहां मौका मिलेगा।'
मलिंगा के साथ काम करने को बेताब कूल्टर नाइल
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल का ध्यान श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा के साथ काम करने पर है, जो राजस्थान रॉयल्स से तेज गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े हैं।
कूल्टर नाइल ने कहा, 'मलिंगा अविश्वसनीय हैं। मुंबई में मैंने उनके साथ काम किया है और अब रॉयल्स में हम साथ हैं। मलिंगा की निगरानी में तैयारी करना शानदार मौका होगा ताकि उनके दिमाग को पढ़ सके कि वो गेंदबाजी के बारे में क्या सोचते हैं।'