भारत में इन दिनों कई शहरों में मानसून ने दस्तक दी हुई है जिसकी वजह से सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। सबसे ज्यादा जिस सब्जी के दाम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है वो है टमाटर। भारत के लगभग सभी शहरों में इसके भाव 150 से 200 रूपये प्रतिकिलो हैं। मध्यम वर्गीय लोगों के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी टमाटर के बड़े भाव से दुःखी हैं। भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने भी इसे लेकर अपना दर्द बयां किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, दाएं हाथ के हाथ गेंदबाज चाहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में चाहर अपने अपने कुत्ते के साथ नजर आये। वीडियो में उन्होंने बताया कि, ये डेंजो (कुत्ता) है ये पहले टमाटर नहीं खाता था लेकिन जब से टमाटर 150-200 रूपये किलो हुए हैं, इसने टमाटर खाना शुरू कर दिया है। पहले ये सिर्फ अंडे, पनीर, बादाम और चिकन खाता था लेकिन पिछले एक-दो महीने से अब टमाटर भी खा रहा है।
दीपक चाहर ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
अब कुत्तों को भी पता चल गया है कि टमाटर 150 रूपये किलो हैं। ये लोग भी डिमांड कर रहे हैं खाने की।
चाहर का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है वे कमेंट्स के जरिये अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'अमीरों के कुत्तों के शौक भी अमीरों वाले होते हैं।'
वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें 30 वर्षीय चाहर पिछली बार आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। सीजन में खेले 10 मैचों में उन्होंने 22.85 की औसत से 13 विकेट हासिल किये। इन दिनों चाहर नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं।