चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। चाहर का मानना है कि धोनी ने न सिर्फ उन्हें, लेकिन अन्य कई लोगों को खेल में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरणा दी। चाहर ने कहा कि एमएस धोनी की कप्तानी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह एक विशेष स्थिति में अपने खिलाड़ी से उसका सर्वश्रेष्ठ निकालना जानते हैं।
एमएस धोनी अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए जाने जाते हैं और वह विरोधी टीम से हमेशा एक कदम आगे की सोचते हैं। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी चालाक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं और वो इसे कई मौकों पर इसे बखूबी साबित करते हुए आए हैं।
जैसे दीपक चाहर की ताकत गेंद को स्विंग कराना है तो ध्यान दिया होगा कि एमएस धोनी ने उनसे पावरप्ले में ज्यादा गेंदबाजी कराई। चाहर में गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता है और आईपीएल 2021 में उन्होंने 7 मैचों में 8 विकेट लिए थे।
चाहर ने कहा, 'यह चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ मेरा चौथा साल है और धोनी भाई ने मुझमें हमेशा स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में भरोसा जताया। यह विश्वास बहुत जरूरी है क्योंकि उन्होंने न सिर्फ मुझे प्रेरित किया, लेकिन अन्य कई को किया।'
धोनी को पता है कि कैसे खिलाड़ी से निकालना है सर्वश्रेष्ठ: चाहर
दीपक चाहर ने कहा, 'एमएस धोनी का कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ गुण है कि विशेष परिस्थिति में, विशेष दिन कैसे खिलाड़ी का उपयोग करना है। मैंने लगभग हर मैच में पावरप्ले में तीन ओवर किए और समझ आया कि टीम को कैसे फायदा हो रहा है।'
ध्यान हो कि धोनी ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में सात मैचों में केवल 37 रन ही बनाए। चाहर का मानना है कि सीएसके के कप्तान से आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
चाहर ने कहा, एक बल्लेबाज एक ही तरीके से 15-20 सालों तक बल्लेबाजी नहीं कर सकता है। अगर किसी भी बल्लेबाज ने पहले नियमित तौर पर क्रिकेट नहीं खेला है तो फिर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में आकर प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है। उन्हें खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने के लिए थोड़ा समय लगता है।'
उन्होंने कहा, 'धोनी ने हमेशा फिनिशर का रोल निभाया है, लेकिन जब आप लगातार क्रिकेट ना खेल रहे हों तो फिर और काफी मुश्किल हो जाता है। यहां तक कि 2018 और 2019 के सीजन में भी धोनी भाई ने धीमी शुरूआत की थी, लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता गया वो लय में आते गए। इसलिए शायद आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में आपको धोनी का सर्वश्रेष्ठ देखने को मिले।'